पटना में CTET, BTET पास अभ्यर्थियों ने किया पुतला दहन, नई शिक्षक भर्ती नियमावली को लेकर फिर प्रदर्शन
पटना :- शिक्षक बहाली को लेकर बिहार सरकार की ओर से तैयार की गई नई नियमावली को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही इसके खिलाफ विरोध का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सरकार के इस फैले के खिलाफ शिक्षक अभ्यर्थी ने आज पटना के कारगिल चौक पर नियमावली के विरोध में पुतला दहन का किया । CTET और BTET पास अभ्यर्थी ने जम कर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस नई नियमावली सरकार वापस ले नही तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षक अभ्यर्थियों ने इस आंदोलन की शुरुआत अंबेडकर जयंती के अवसर पर की थी।
वही, नई शिक्षक भर्ती नियमावली के कैबिनेट में पास होने के बाद से ही इस पर विपक्ष भी हमलावर है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी इस मामले में सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इसे शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ एक भद्दा मजाक करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से इसे वापस लेने की भी मांग की है।