मुंगेर के धरहरा में डायन बताकर महिला के घर में घुसकर किया जानलेवा हमला
इक्कीसवीं शताब्दी में मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना मुंगेर जिले के लडैयाटाँङ थाना इलाके की है
मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित लडैयाटाँङ थाना क्षेत्र के मुरकट्टा स्थान में 40 वर्षीय महिला पर डायन का आरोप लगाकर बुरी तरह मारपीट करने का मामला सामने आया है. महिला व उसके पुत्र और पति को परिजनों के सामने ही घर घुसकर बुरी तरह जान मारने की नियत से मारा पीटा गया । हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह मारपीट में जख्मी हुई महिला व उसके पुत्र और पति दूसरे गांव में भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा पहुंची पीडिता व उसके पुत्र का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने इलाज किया । इक्कीसवीं शताब्दी में मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना मुंगेर जिले के लडैयाटाँङ थाना इलाके की है। यह घटना शनिवार की बतायी जा रही है। पीड़िता के पुत्र जख्मी सिंटू मांझी ने लडैयाटाँङ थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को गांव के ही अजय मांझी ,बिटेेगर मांझी,पुनीत मांझी एवं अमित मांझी के विरुद्ध आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की गुहार लगाई है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है।
लालमोहन महाराज