BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने एक महिला को कुचल दिया। इससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना बखरी थाना क्षेत्र की है।
वही मृतिका महिला की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के जयलक अभिमान वार्ड नंबर 11 के रहने वाले रामजतन यादव का 50 वर्षीय पत्नी सबूजी देवी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर रात घर से पैदल ही सामान खरीदने के लिए दुकान जा रही थी। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने सबूजी देवी को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया।
आनन-फानन में परिजनों ने उस जगह से उठाकर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने कुछ ही देर में उसे मृकी मृत्यु घोषित कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों ने बखरी थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर बखरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने पोस्टमाॅर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, बखरी थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेजा गया है।