मोतिहारी में 50 लाख का स्प्रिट बरामद, पुलिस ने खलासी को किया गिरफ्तार
मोतिहारी :- पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष, के नेतृत्व में मोतिहारी जिला पुलिस द्वारा 7050 लीटर स्प्रिट के एक बड़ी खेप की बरामदगी की गई है। जिस की कीमत कंटेनर समेत स्प्रिट की कीमत करीब 50 लाख रुपया है।
पुलिस मुख्यालय के मद्यनिषेध इकाई से प्राप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अरेराज के नेतृत्व में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के मटियरवा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर खड़ी एक ट्रक कंटेनर से स्प्रिट की यह बड़ी खेप बरामद की गई है। पुलिस इस ट्रक से जप्त अवैध स्प्रिट के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेजेज पर अग्रतर अनुसंधान करते हुए इसमें संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कर रही है।
इस मौके पर पुलिस ने कंटेनर के उप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चालक आंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया है। स्प्रीट की बड़ी खेप डुमरियाघाट से होते हुए बेतिया जिला जा रही थी। पहाड़पुर थाना अध्यक्ष अभिनव दुबे ने बताया कि गिरफ्तार उप चालक से पूछताछ की जा रही है। वही तस्कर की पहचान में पुलिस जुटी हुई है।