कटिहार जदयू परिवार नीतीश के शीघ्र स्वास्थ्य होने के लिए दुर्गा स्थान मिरचाईबाड़ी कटिहार में किया हवन ।

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी कोरोना पोजिटिव हो गए है आज कटिहार जदयू परिवार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए एवं पुरे देश के जनता को कोरोना से बचाने के लिए सर्वमंगला सार्वजनिक दुर्गा स्थान मिरचाईबाड़ी कटिहार में हवन करते हुए।
इस अवसर पर कटिहार के माननीय सांसद श्री दुलाल चंद्र गोस्वामी, बरारी के माननीय विधायक श्री बिजय सिंह, श्री संजीव श्रीवास्तव, शमीम इकबाल ,श्रीमती विशाला श्रीवास्तव, श्री मुकेश सिंह, श्री प्रमोद राय, श्री अमीत साह, श्री सज्जन कुमार, , आलोक वर्मा, श्री संजय राय, श्री निरंजन पोद्दार, श्री लालू यादव, श्री मिथुन यादव, श्री सत्यनारायण ऋषि, श्रीमती प्रियंका कुमारी, श्री रोकी सिन्हा, श्री उदय सिंह, श्री रमेश मंडल, श्री रामनारायण चौहान, श्री विकास यादव, श्री हीरालाल राही, श्री सिंटू दत्ता, रोकी सिन्हा मुखिया प्रीतम देवी ,श्री राहुल राज , स्वरूप कुरेशी एवं सम्मानित नेतागण शामिल हुए।