माननीय सांसद कटिहार श्री दुलाल चंद्र गोस्वामी जी ने देश के माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पंजाब जाने के क्रम में सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब सरकार की प्रतिक्रिया पर कहा है…
“संवेदनहीन एवं निंदनीय वक्तव्य ;
पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह जी चेन्नई साहब आपको इतनी बात समझनी चाहिए कि देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए रास्ता क्लियर करना था यह किसने कहा … क्या बोलते हैं ?”
20 मिनट तक फ्लाईओवर पर प्रधान मंत्री को इंतजार करवाना, वह भी ऐसी जगह जहां से पाकिस्तान बॉर्डर महज 10 किलोमीटर की दूरी पर हो। यह राजनीतिक प्रतिद्वेष हैं , पंजाब सरकार की यह हरकत देश के प्रधान मंत्री के साथ बड़ी अनहोनी की आशंका भी हो सकती थी।
यह दुखद व निंदनीय है।