गुवाहाटी-बीकानेर एक्प्रेस ट्रेन दुर्घटना की जांच उच्चस्तरीय कमिटी से कराई जाय : सत्येन्द्र रंजन

गुवाहाटी-बीकानेर एक्प्रेस ट्रेन दुर्घटना की जांच उच्चस्तरीय कमिटी से कराई जाय : सत्येन्द्र रंजन
अरवल।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन के लगभग 12 डिब्बों रेलवे पटरी से उतरने के कारण लगभग 6 यात्रियों को असामायिक मौत एवं अनेकों यात्रियों को घायल होने पर अरवल ज़िला लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने सभी मृतक यात्रियों के प्रति शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा के शांति प्रदान करे और इस दुःख की घड़ी में मृतक के आश्रित परिवार को साहस और धैर्य धारण करने की ईश्वर शक्ति प्रदान करे एवं घायल यात्रियों को जल्द से जल्द ईश्वर से स्वस्थ होने की कामना करता हूं।जिलाध्यक्ष रंजन ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए इस घटना की उच्चस्तरीय कमिटी से जांच कराकर दोषी ब्यक्तियों पर कानूनी करवाई किया जाय। जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना में सभी मृतक आश्रित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,दस दस लाख रुपये आर्थिक मुआवजा एवं सभी घायल यात्रियों को सरकारी स्तर पर समुचित ईलाज कराया जाय।