पटना हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने कृष्णन विनोद चन्द्रन, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

PATNA : पटना हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चंद्रन ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने नवनियुक्त चीफ जस्टिस कृष्णन विनोद चन्द्रन को एक सादे समारोह पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उनके मंत्रिमंडल के सदस्य,एडवोकेट जनरल पी के शाही, पटना हाइकोर्ट के जज,अधिवक्ता व अधिकारीगण मौजूद रहे।
चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन ने पटना हाइकोर्ट के 44वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली।उनसे पहले पटना हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल थे,जिन्होंने लगभग तीन वर्षो से अधिक इस पद पर कार्य किया।फरवरी,2023 में वे सुप्रीम कोर्ट के जज बने।चीफ जस्टिस के वी चन्द्रन अप्रैल,2025 में सेवानिवृत होंगे।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इससे पहले न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन को गुवाहाटी हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी लेकिन फिर कॉलेजियम ने अधिक रिक्तियों और मुख्य न्यायाधीशों के सुप्रीम कोर्ट में प्रमोशन को ध्यान में रखते हुए अपनी इस सिफारिश को वापस लिया था। इसके बाद जस्टिस विनोद चंद्रन को पटना हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया। विनोद चंद्रन 24 अप्रैल, 2025 को सेवानिवृत होंगे