प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को गंगा महाआरती का आयोजन गांधी घाट पटना में किया जाएगा।
प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को गंगा महाआरती का आयोजन गांधी घाट पटना में किया जाएगा। महाआरती का समय सूर्यास्त के बाद प्रारंभ एवं 10:00 बजे रात्रि तक संपूर्ण कार्यक्रम समाप्त कर घाट को खाली कराने का निर्देश दिया गया है। महाआरती के अवसर पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था ,यातायात व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दंडाधिकारी पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा संयुक्तादेश जारी कर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर कोविड संबंधी प्रावधानों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है। गंगा महाआरती मे एक अस्थायी नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। गांधी घाट पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष का निर्माण बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड पटना द्वारा किया जायगा तथा रोस्टरवार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। गंगा महाआरती के अवसर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं यातायात पदाधिकारी को निम्न निर्देश दिए गए हैं-
1/ एनआईटी गेट से आगे गांधी घाट की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा( पुलिस/ प्रशासन तथा आवश्यक सेवा के वाहनों को छोड़कर)
2/ यातायात पुलिस के द्वारा वाहनों की पार्किंग सड़क के किनारे एवं खाली स्थानों पर सिलसिलेवार ढंग से कराया जाएगा।
3/ गंगा महा आरती के दौरान गंगा नदी में नाव का परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।( सरकारी कार्य में संलग्न नाव एवं मोटर बोट को छोड़कर)
4/ एनआईटी गेट के पास एवं उसके दक्षिण तिराहा पर ट्रॉली/ ड्रॉप गेट की व्यवस्था होगी।
इस अवसर पर विद्युत व्यवस्था/ साफ-सफाई/ पेयजल/ अग्निशमन व्यवस्था/ ड्रॉप गेट की व्यवस्था/ सुरक्षा जांच/ कोविड प्रोटोकॉल/ नियंत्रण कक्ष आदि की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।