Breaking Newsदेशपटनाबिहारबेगूसराय

बेगूसराय में पटवन करने जा रहे किसान की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बेगूसराय :- बेगूसराय में करंट की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मननपुर बनबारीपुर पथ के पास अवस्थित केलवन्नी की है। बताया जाता है कि अहले सुबह करंट लगने से एक वृद्ध की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में मातम छा गया है। मृतक व्यक्ति की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर पंचायत के चकदुल्लम निवासी स्व राम गोविंद महतो के पुत्र महादेव चौरसिया के रूप में की गई है।

वही, परिजनों ने बताया कि मृतक महादेव चौरसिया आज सुबह अपने घर से खेत में पानी पटवन करने के लिए जा रहे थे। तभी केले के बागान में बिजली का तार पहले से टूटा हुआ गिरा था। तभी अचानक महादेव चौरसिया बिजली के तार के चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही महादेव चौरसिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण महादेव चौरसिया की मौत हुई है। क्योंकि बिजली का तार पहले से टूटा हुआ था और इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई थी लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग नहीं ठीक किया जिसके कारण आज यह घटना हुई है।

इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने भगवानपुर थाने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे भगवानपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मृतक महादेव चौरसिया खेती बारी कर अपने पूरे परिवार को भरण-पोषण करते थे। इस घटना के बाद पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *