पटना सिटी के चर्चित व्यवसायी ने की आत्महत्या, फंदे में झूलता मिला शव; मामले की जांच में जुटी पुलिस

पटना :- पटना सिटी में शुक्रवार को एक प्रसिद्ध कारोबारी निखिल जालान की पंखे से लटकी लाश मिली है। मामला चौक थाना क्षेत्र के चमडोरिया स्थित किला हाउस की है जहां पर बीती रात निखिल जालान का शव पंखे से लटकता हुआ मिला है। उन्हें परिजनों के द्वारा अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि आत्महत्या का कारण क्या है कुछ भी स्पष्ट नही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है घटना किला रोड स्थित जालान किला हाउस की है।
बताया गया कि उन्होंने शाम 7.30 बजे बेंगलुरु में पढ़ाई कर रही बेटी से बात की थी। इसके बाद से वह कमरे से बाहर नहीं आए। पत्नी दूसरे कमरे में थी। काफी देर तक बाहर नहीं आए तो शक हुआ। पीछे के रास्ते अंदर जाने पर देखा कि उनकी बॉडी पंखे से लटकी है। आशंका जताई जा रही कि उन्होंने आत्महत्या की है, लेकिन पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि मामले की तह तक पड़ताल हर एक बिंदु पर की जा रही है