पटना में एडमिनिस्ट्रेटर जनरल ऑफ बिहार से मांगी गई रंगदारी, बोला- 1 लाख दो…वरना

PATNA : खबर पटना से है जहां प्रतिष्ठित एडमिनिस्ट्रेटर जनरल ऑफ बिहार जैसे पद पर सुशोभित अनिल सिन्हा से फोन पर 1 लाख की रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फोन से रंगदारी मांगने वाले ने खुद को पटना के एसएसपी ऑफिस के रंगदारी सेल का दारोगा बताया है। फोन करने वाले ने कहा है कि आपने पैसा बहुत कमाया है और ऐसे में अगर आप 1 लाख रुपये नहीं देते हैं तो आप के खिलाफ केस दर्ज होगा।
वही, अनिल सिन्हा ने आनन-फानन में 50 हज़ार रुपये की राशि अकाउंट में भेज दिया। उसके बाद पूरे मामले की जानकारी निगरानी विभाग के डीजी पटना के एसएसपी और गृह विभाग के सचिव को दी गई। फिलहाल गांधी मैदान थाने के पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में पटना के SSP राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि शुरुआती जांच में किसी फ्रॉड द्वारा रंगदारी सेल के नाम का दुरुपयोग किया है। फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है।
पटना के गांधी मैदान थाना में शिकायत कराने पहुंचे अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि, वो सुबह ऑफिस टाइम में कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे हुए थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर 9570989300 नंबर से रंगदारी के लिए फोन आया। जिस नंबर से कॉल आया था, वह नंबर ट्रूकॉलर पर ASI मोहम्मद खान के नाम से दिखा रहा था। अनिल कुमार के मुताबिक, कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वो पटना SSP रंगदारी सेल में हैं। रंगदारी मांगने वाले शख्स ने उनसे कहा कि आपने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर बहुत पैसे कमाए हैं। एक लाख रुपए नहीं देने पर आपके खिलाफ केस दर्ज की जाएगी।