Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
वाहन चेकिंग के दौरान सुलतानगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, भारी मात्रा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

वाहन चेकिंग के दौरान सुलतानगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, भारी मात्रा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
एंकर: भागलपुर के सुल्तानगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने हथियार के साथ बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर निवासी तस्कर विकास राज को गिरफ्तार कर किया। भागलपुर सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेसवार्ता कर बताया कि कल आर्म्स सप्लाई किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद विशेष टीम का गठन कर छापेमारी कर 4 देसी कट्टा, 3 देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस के विकास उर्फ महाकाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसपर चार आपराधिक मामले दर्ज 4 बार जेल जा चुका है।मुंगेर जिला से लेकर आता था हथियार, बाँका, नौगछिया, मुंगेर में सप्लाई करता था।