बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी कुख्यात वांछित नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार।।
बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी कुख्यात वांछित नक्सली शंकर यादव गिरफ्तार।।
बिहार एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी जहां पूर्व से वांछित नक्सली शंकर यादव को आज पीरी बाजार जिला लखीसराय से गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि जबरदस्त छापेमारी के बाद इस नक्सली को पीरी बाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । इस संदर्भ में पीरी बाजार थाना कांड संख्या 11 / 22 धारा 16/18/20/21/22 दर्ज किया गया है। नक्सली शंकर यादव के अगर अपराधिक इतिहास के बारे में बताया जाए तो बरहट थाना कांड संख्या 29/19 कजरा थाना कांड संख्या 130/18 का जिला थाना कांड संख्या 61/ 18 चारण थाना कांड संख्या 75/ 18 और कजरा थाना कांड संख्या 11 /18 के तहत कई धाराएं लागू है एवं कई संगीन मामले दर्ज है। इस नक्सली की गिरफ्तारी के बाद से कई नक्सली क्षेत्रों में शांति व्याप्त होने की आशंका जताई जा रही है।।