डीएम के आंखो देखा हाल: कार्यालय अवधि में भी कार्यालय बंद, मचा हड़कंप।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया,दस बजे कार्यालय बंद पाया गया।
मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की कार्यशैली से जिले के सभी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उनके द्वारा लगातार किसी न किसी विद्यालय अथवा कार्यालय का निरीक्षण किया जा रहा है। आज जिलाधिकारी ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) के कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। दस बजे कार्यालय बंद पाया गया, जिसे देख उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रेखा कुमारी सहित वहां कार्यरत अन्य सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण करते हुए सभी के वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी के इस रूप से जहां सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं सभी पदाधिकारी एवं कर्मी भी ससमय कार्यालय पहुंच रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज डीपीओ आईसीडीएस के कार्यालय का मेरे द्वारा औचक निरीक्षण किया गया, जहां कार्यालय अवधि में भी कार्यालय बंद पाया गया। इसके तहत कार्यालय में पदस्थापित डीपीओ आईसीडीएस रेखा कुमारी सहित अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक सभी के वेतन स्थगन का आदेश दिया गया है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग कार्यालय ससमय पहुंचे और अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करें। इस तरह की कोई भी लापरवाही अथवा अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा ससमय कार्यालय नहीं आना उनके कर्तव्यों के प्रति लापरवाही अथवा अनुशासनहीनता का द्योतक है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा।