जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मास्क चेकिंग एवं जन- जागरूकता पैदा करने हेतु 10 टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मास्क चेकिंग एवं जन- जागरूकता पैदा करने हेतु 10 टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रत्येक टीम के लिए रूटलाइन निर्धारित कर प्लानिंग के अनुरूप प्रभावी कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया है। इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा की जा रही है।
3 टीम के द्वारा वाहनों यथा बस ,ऑटो आदि में ड्राइवर, खलासी एवं पैसेंजर के मास्क के उपयोग करने संबंधी जांच की जा रही है। वाहन की चेकिंग के दौरान मास्क का प्रयोग करते नहीं पाये जाने पर वैसे वाहन को जब्त कर लिया जाएगा।
दो टीम के द्वारा दुकानों में दुकानदार एवं कस्टमर के मास्क के प्रयोग करने संबंधी जांच की जा रही है । दुकान में मास्क के प्रयोग करने संबंधी उल्लंघन पाये जाने पर संबंधित दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अतिरिक्त 5 टीम के द्वारा सब्जी मंडी एवं अन्य भीड़ भाड़ वाले जगहों पर मास्क के प्रयोग की जांच की कार्रवाई जारी है। बिना मास्क के पकड़े जाने पर जुर्माना की राशि वसूल की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि सावधानी ही बचाव है। उन्होंने जिलावासियों से संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का अनिवार्य प्रयोग करने की अपील की है।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री के के सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर श्री नवीन कुमार , प्रभारी पदाधिकारी राजस्व श्री ब्रजकिशोर लाल ,डायरेक्टर डीआरडीए श्री अरविंद कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री ओम प्रकाश मंडल सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।