Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार
गोलियों की तर तराहट से गूंजा दीघा इलाका, पुलिस ने 3 खोखा किया बरामद

PATNA : पटना में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है इसका नजारा साथ देखने को मिल रहा है पटना के दीघा थाना क्षेत्र के मिथिला कॉलोनी में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर के दहशत फैला दी उसके बाद स्थानीय लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंची है फिलहाल तीन खोखा को घटना स्थल से पुलिस ने बरामद किया है मामले की जांच में जुटी है
वही, स्थानीय लोगों ने बताया कि ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाका गूंज गया के बाद लोग घर से जब बाहर निकले तो फोर व्हीलर सवार अपराधी वहां से फरार हो गए फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है स्थानीय लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है और अपराधी की पहचान करने की कोशिश कर रही है।।