Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार
पटना में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

PATNA : खबर राजधानी पटना से आ रही है पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की रात बाइक सवार अपराधियों ने युवक अनुराग कुमार को बैक टू बैक दो गोली मार दी। घायल युवक की हालत गंभीर है और उसे इलाज के लिए पाटलिपुत्रा इलाके के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
घटना राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दो पुलवा इलाके की है। गंभीर रूप से घायल युवक अनुराग को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गंभीर रूप से घायल युवक कदम गली का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।