अनुमंडल के विभिन्न थाने में जप्त शराब का हुआ विनष्टीकरण
बाढ़– अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्र और आउट पोस्ट के द्वारा हाल के दिनों में छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा पकड़े गए अवैध शराब की खेप को सोमवार के दिन बाजार समिति मैदान इलाके में नष्ट करने का काम किया गया आबकारी विभाग के पदाधिकारी और अनुमंडल प्रशासन के देखरेख में इलाके के 60 कांडों में जप्त किए गए कुल 1337 मीटर शराब जिसने 69 लीटर विदेशी शराब 1000 लिटर बीयर 1267 लीटर देसी शराब को नष्ट करते हुए उसके मलबे को जमीन के नीचे दबा दिया गया।