
पटना :- उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रभु इसा मसीह को नमन किया और कहा कि प्रभु इसा मसीह का संदेश दया, करुणा, भाईचारा एवम मानव जाति के बीच प्रेम सदभाव एवम सब की सेवा की थी। इनका संदेश समस्त मानव जाति के लिये सदा प्रसांगिक बना रहेगा। उन्होंने कहा कि आज हम सब संकल्प लें कि हम सब मिल कर सामाजिक एवं मानवीय रिस्ते को मजबूत करेंगे।मानवीय सेवा को अपने जीवन का आधार बनाएंगे, प्रीत ,असहाय, अभिवंचित एवं समाज के दबाए, सताए लोगों की सहायता करेंगे। यही प्रभु इसा मसीह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने भी क्रिसमस की बधाई रजयवासिओं, विशेष कर ईसाई समुदाय के लोगों को दी है।