पटना में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, राजस्थान का रहने वाला था मृतक, जांच में जुटी पुलिस
पटना में पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. घटना राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र की है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां सुबह-सुबह एक युवक का शव बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई है। बता दें कि, यह पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है। जहां के चंदवारी रोड हाई स्कूल गली में एक पेड़ पर टंगी लाश बरामद हुई है। सुबह-सुबह युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पेड़ पर टंगे युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा। इस दौरान युवक के पॉकेट से डायरी और मोबाइल बरामद हुआ।
वही,मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची कंकड़बाग थाने की पुलिस ने प्रारंभिक छानबीन के दौरान सुसाइड का मामला बताया है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है। हालांकि मौत के सही कारण का पता नही चल पाया है।