पटना, सूत्रों के अनुसार बिहार के विभिन्न सरकारी बैंकों के 100 से अधिक कर्मचारीयो को कोरोना का संक्रमण हो चुका है। भारतीय स्टेट बैंक के लगभग 50 कर्मचारी , पंजाब नैशनल बैंक के लगभग 20 तथा अन्य बैंकों के भी 30 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अभी तक बैंकर्स समिति द्वारा कोई निर्देश नही आने से बैंक गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश मान रहे है। कई बैंको मे कर्मचारियों की उपस्थिति की संख्या आधी कर दी गई है। वही बैंक राज्य बैंकर्स समिति के निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहे है। एक रिपोर्ट के मुताबित बैंक मे ग्राहकों की संख्या मे लगभग 20 प्रतिशत कमी आई है।आने वाले समय मे कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कार्य भी प्रभावित होने की संभावना है।
अभी सूबे मे बैंकिंग कार्य सुचारू रूप से चल रहे है।
कुणाल भगत