खगड़ियापटनाबिहारराजनीति

किसानों के प्रति सरकार है उदासीन -गुड्डू

मुंगेर, खाद को लेकर किसान कई तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं, कहीं खाद वितरण में धांधली का आरोप लग रहा है तो कहीं बंटवारे के दौरान कर्मियों की मनमानी किसानों के आक्रोश का कारण बन रही हैl
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा कि किसानों की बेतहाशा भीड़ से लगता है कि जिला प्रशासन के साथ विभागीय पदाधिकारी अपनी मर्जी में व्यस्त है lखाद लेने देने को लेकर जहां बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां रातों में पहुंचकर सुबह होने का इंतजार में अपने बारी का इंतजार करती है इस तरह की व्यवस्था किसी भी प्रकार से उचित नहीं है, ऐसी व्यवस्था से लगता है कि सरकार के विभागीय पदाधिकारियों को किसानों की चिंता नहीं है, कृषि विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही को लेकर किसानों की समस्या कम हो ही नहीं रही हैl खाद के लिए किसान के इस तरह की परेशानियां विभागीय पदाधिकारियों की देन हैl
खाद की उपलब्धता मे किसान हित में कृषि विभाग की अहम भूमिका होती है l परंतु इसी विभाग के पदाधिकारी प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक झूठी आश्वासन देने में आगे हैं lकिसानों का इस तरह से भीड़ से ही पता चलता है कि सरकार किसान हित में कितनी गंभीर हैl

प्रभात कुमार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *