कांग्रेस के एपीआरओ का पांच दिवसीय बिहार दौरा शुरू, 15 जिलों में जाएंगे
15 जिलों के दौरे में सदस्यता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे कांग्रेस एपीआरओ
पटना :- बिहार प्रदेश कांग्रेस के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नरेश कुमार आज अपने पांच दिवसीय बिहार दौरे पर पटना आने के बाद 15 जिलों में कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए दौरे पर निकलें।
आज मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी, पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कार्यक्रम के आयोजन के बाद गोपालगंज में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गोपालगंज, सिवान, सारण के बाद सीतामढ़ी के लिए निकलेंगे।
बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि पांच दिनों में पंद्रह जिलों में डिजिटल सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा जिसमें सहायक निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नरेश कुमार के साथ बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेता स्नेहाशीष वर्धन पांडेय भी साथ मौजूद रहेंगे।