छात्रों के साथ खड़े होने के लिए बिहार वासियों को बधाई
छात्रों के साथ खड़े होने के लिए बिहार वासियों को बधाई
पटना :- छात्रों द्वारा आहूत आज के बिहार बंद को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में छात्रों के साथ एकजुटता दिखाते हुए खड़े होने के लिए राजद ने समस्त बिहार वासियों को बधाई दी है।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने आज के ” बिहार बंद ” को पूर्णतः सफल बताते हुए कह कि बंद को विफल बनाने के लिए किये गए सारे तिकडम को नाकाम करते हुए बंद को सफल बनाने में बिहार की जनता का जिस प्रकार स्वस्फूर्त समर्थन और सहयोग मिला है उससे बेरोजगारी के सवाल पर एक बड़े आन्दोलन का आगाज हो चुका है। जिसकी बुनियाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिछ्ले विधानसभा चुनाव के समय खड़ा किया था।
राजद प्रवक्ता ने बताया कि छात्रों द्वारा आहूत आज के बन्द को राजद सहित महागठवंधन के सभी दलों ने समर्थन दिया था। इस सिलसिले में राज्य भर में राजद कार्यकर्ता महागठवंधन के अन्य साथियों और आन्दोलनकारी छात्रों के साथ मिलकर बंद को सफल बनाने में सक्रिय रहे। प्रशासन के उकसावापूर्ण रवैये के बावजूद बंद समर्थक पुरे तौर पर संयमित रहे । जबकि अनेक स्थानों पर उनके खिलाफ बल प्रयोग भी किया गया , कई विधायकों सहित बड़ी संख्या में बंद समर्थकों को हिरासत मे लिया गया।