Breaking Newsक्राइमदेशपटनाबिहार

पटना में सोन नदी में 2 नावों के बीच हुई टक्कर, एक नाव डूबी; दर्जनभर मजदूर लापता


पटना :- राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा सोन नदी में दो नावों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में एक नाव बीच नदी में डूब गयी। घटना में नाव पर सवार एक दर्जन मजदूर पानी में डूब गये। जो लापता बताये जा रहे हैं।

इधर, इस घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि, रामपुर दियारा के सोन नदी में दो नावों के बीच रविवार की अहले सुबह टक्कर हुई है। एक नाव पर बालू लदा हुआ था। जबकि दूसरे नाव पर लगभग एक दर्जन मजदूर सवार थे। घटना में बालू लदी नाव डूबने से बच गयी। जबकि मजदूरों से भरी नाव सोन नदी की धारा में डूब गयी। फिलहाल नाव पर सवार सभी मजदूर लापता बताये जा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार लापता मजदूर सारण जिले के छपरा के रहने वाले हैं।

वही,ग्रामीणों के अनुसार लापता मजदूर सारण जिले के छपरा के रहने वाले हैं. हैरत की बात यह है कि घटना के बारे में स्थानीय पुलिस प्रशासन अंजन है. बता दें कि मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा, पतीला, चौरासी और बिहटा इलाके में नावों के जरिये बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. सूचना के बाद भी प्रशासन इस माले को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है. जिस वजह से आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *