खगड़ियादेशपटनाबिहारबेगूसराय

खगड़िया में करंट लगने से चापाकल मिस्त्री की मौत, बिजली के खंभे के पास करंट की चपेट में आया

खगड़िया : खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला के समीप भुरिया टांरी गांव में रविवार की शाम करंट लगने से एक चापानल मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जमालपुर बाजार स्थित कुर्मी टोला निवासी दामोदर मंडल के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच चीख पुकार मची हुई है।

वही, मिली जानकारी के अनुसार मृतक दामोदर मंडल रविवार को गोगरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोयला पंचायत के भीमरी गांव में चापानल लगाने गए थे। वहां से शाम को लौटते समय पेशाब करने के क्रम में करंट के चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई विपिन कुमार ने बताया कि दामोदर मंडल अपने दो सहयोगियों मुन्ना मंडल व मंटू मंडल के साथ भीमरी गांव में चापाकल गलाने गए थे।

वहां से गौछारी और भूरिया टांरी के रास्ते घर आ रहे थे। इस दौरान भूरिया टांरी में सड़क किनारे एक बिजली पोल के पास वे पेशाब करने लगे। पेशाब कर उठते ही वे करंट के चपेट में आकर बिजली के खंभे से चिपक गए। हो हल्ला सुन जबतक लोग दौड़े तबतक उनकी मौत हो गई। दामोदर मंडल के साथ आ रहे एक मिस्त्री मुन्ना मंडल द्वारा घटना की जानकारी घर वालों को दी गई तो मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें आनन फानन में रेफ़रल अस्पताल ले गए। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने दामोदर मंडल को मृत घोषित कर दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *