Breaking Newsपटनाबिहार
Trending
दरभंगा, गया, नालंदा, समस्तीपुर, सुपौल एवं अन्य कई जिलों के डीएम बदले।
बिहार सरकार ने दरभंगा, गया, नालंदा, समस्तीपुर, सुपौल आदि समेत कई जिलों के डीएम का तबादला कर दिया है. बिहार सरकार ने कई अफसरों का उलट फेर किया है। कई अधिकारियों के विभाग मे भी फेर बदल किया गया है। गया के डीएम अभिषेक सिंह को पटना मे बुडको का एमडी बनाया गया है। समस्तीपुर के डीएम शशांक शुभंकर को नालंदा डीएम एवम योगेंद्र सिंह नालंदा डीएम को समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है। राजीव कौशल को दरभंगा कौशल कुमार को सुपौल , आनंद शर्मा को सहरसा का प्रभार दिया गया है।
बुडको और राज्य आवास विकास बोर्ड के कार्य से आनंद किशोर को अलग कर दिया है। आनंद किशोर सिर्फ नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव ही होंगे।
कुणाल भगत