संपतचक में घर के सामने खड़ी बुलेट बाइक चोरी सीसीटीवी में दिखे 3 चोर।

संपतचक में घर के सामने खड़ी बुलेट बाइक चोरी सीसीटीवी में दिखे 3 चोर।

फुलवारी शरीफ। पटना संपतचक प्रखंड के गोपालपुर थाना अंतर्गत सिरपत पुर गांव में एक मकान के सामने खड़ी बुलेट बाइक बीती रात चोरों ने उड़ा लिया ।इस घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक बुलेट को चुराकर ले भागते हुए दिखाई दिए हैं । घटना के संबंध में गोपालगंज के रहने वाले रितेश कुमार ने गोपालपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । रितेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि सिरपत पुर में वह राम शरण प्रसाद के किराए के मकान में रहते हैं । उसी मकान के सामने अपनी बुलेट बाइक क खड़ी कर रोज सोने चले जाते थे । बीती रात अपने बुलेट बाइक खड़ी करके सोने चले गए और सुबह उठकर देखा तो उनकी बाइक वहां नहीं थी। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज में देखा तो रात के 3:30 और 4:00 के बीच तीन युवक उसकी बाइक को चुराकर ले भागते हुए देखे गए हैं । थाना अध्यक्ष गोपालपुर अभिषेक रंजन ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।