
बेगूसराय :- बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। शनिवार की रात पुलिस ने थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव से ललन यादव को 8 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। वही थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि धंधेबाज के द्वारा अवैध रूप से शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर छापेमारी कर उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके विरुद्ध मध्य निषेध एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज भी दिया गया हैं।