बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना की पुलिस ने एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान श्रीनगर गांव निवासी करताल यादव के पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया गुरुवार की रात को मोबाइल फोन से सूचना मिली कि मोहनपुर गांव के समीप एनएच 333बी सड़क किनारे स्थित एक लाइन होटल पर कुछ बदमाशों के द्वारा तोड़फोड़ व गोलीबारी कर रहा है।
वही सूचना पर तुरंत पुलिस को वहाँ भेजा गया। परंतु पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी बदमाश फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर जांचोपरांत पुलिस के लौटने के तुरंत बाद बदमाश पुनः वहां आ धमका, जिसे लोगों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना दी।