Breaking Newsदेशपटनाबिहारबेगूसराय

बेगूसराय में शादी में शामिल होने आए 5 युवक नदी में डूबे, 2 का शव बरामद; 3 को तलाश रहा SDRF


BEGUSARAI: बड़ी खबर बेगूसराय जिले से है जहां साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के आहोक गंडक नदी में नहाने के दौरान पांच युवक डूब गए, युवक के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मचा है। डूबने वालों में दो बच्चे मुंगेर, दो बेगूसराय और एक मधेपुरा के रहने वाले हैं,ये सभी युवक एक शादी समारोह में शामिल होने आहोक गांव आये थे और आज नहाने के लिए गंडक नदीं पहुंचे थे। जहां ये हादसा हुआ है। वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद साहेबपुर कमाल थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।

वही, घटना के करीब दो घंटे बाद 2 युवक की लाश मिली है, जबकि 3 अब भी लापता हैं। इनमें से दुल्हन के 2 चचेरे भाई, एक फुफेरा भाई और 2 ममेरे भाई थे पांचों भाइयों के डूबने की सूचना मिलते ही शादी वाले घर में कोहराम मच गया। सभी लोग शादी की तैयारी छोड़कर नदी किनारे पहुंचे। गोताखोर और स्थानीय लोग नदी में उनकी तलाश करने लगे। दो घंटे तलाश के बाद 2 का शव मिला, लापता युवाओं की तलाश जारी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पांचों शुक्रवार की दोपहर बूढ़ी गंडक में नहाने गए। इसी दौरान एक का पैर फिसला, वह गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने में एक-एक कर पांचों डूब गए, घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने पांचों को डूबता देख शोर मचाया, इसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे। परिजन और ग्रामीण स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की, सभी की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक कुमार (18), कुलदीप कुमार (17), ऋषभ कुमार (19), प्रिंस कुमार (17), उत्कर्ष कुमार(17) के रूप में हुई है। इनमें कुलदीप का शव बरामद हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही बलिया अनुमंडल प्रशासन, साहेबपुर कमाल प्रखंड और स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची है। SDRF की टीम को बुलाया जा रहा है। फिलहाल नदी में बाकी 3 किशोरों की तलाश कर रही। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। शादी की खुशी मातम में बदल गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *