
बेगूसराय :- बेगूसराय जिले के नावकोठी पुलिस ने 13 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि दिवा गश्ती के क्रम में पहसारा पूर्वी पंचायत के ररिऔना पीर नगर जाने वाली सड़क में मुसमारा पुल के निकट बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने पुलिस गाड़ी को देख हरे रंग का 15 लीटर का डिब्बा फेका। डिब्बा फेंकने पर पुलिस को शक हुआ। खोलकर जांच करने पर शराब होने की पुष्टि हुई। धंधेबाज भागने में कामयाब रहा। बिहार राज्य उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत एक अज्ञात के विरुद्ध मामला अंकित किया । बरामदगी में प्रशिक्षु एसआई तथा सशस्त्र बल शामिल थे।