मुंगेर में अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ फरार वारंटी धराया।
मुंगेर :- मुंगेर में विशेष समकालीन अभियान के तहत सहायक पुलिस अधीक्षक सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष परिचय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीका रामपुर बिहारी टोला के फरार चल रहे वारंटी अभियुक्त विनोद यादव को अवैध हथियार के साथ धर दबोचा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फरार चल रहे टीकारामपुर बिहारी टोला के वारंटी अभियुक्त विनोद यादव घर में सोया हुआ है। सूचना मिलते ही ए एस पी सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष परिचय कुमार, पुलिस निरीक्षक दलजीत झा ,पुलिस अवर निरीक्षक ऋषु कुमारी, रश्मि रथी व ससस्त्र पुलिस बलों ने टीका रामपुर पहुंचकर विनोद यादव के घर की घेराबंदी की। छापेमारी के क्रम में सोए हुए विनोद यादव की तलाशी ली गई। जिसमें 2 देसी कट्टा 17 जिंदा कारतूस बरामद हुआ । इस मामले में मुफस्सिल थाना अंतर्गत कांड दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।
लालमोहन महाराज,