Breaking Newsक्राइमबिहारमुंगेर
मुंगेर : इंडेन गैस एजेंसी मालिक के बैंकर्स पति को मारी गोली, भागलपुर रेफर।
दिग्घी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर पद पर कार्यरत वेद प्रकाश रेणुका को बेलहर के गेरुआ के पास अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया।

मुंगेर/बांका,जमुई के लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत दिग्घी स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर पद पर कार्यरत वेद प्रकाश रेणुका को बेलहर के गेरुआ के पास अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया हैं। संग्रामपुर स्वास्थ केंद्र प्रभारी डॉ उपेंद्र सिंह के अनुसार गोली कनपटी पर लगी है और बेहतर ईलाज के लिए तुरंत उन्हे भागलपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी लेकर जांच कर रही है। वही लोगो ने बताया कि वेद प्रकाश ने खुद गोली लगने की बात अपने परिवार के लोगो को बताया जिसके बाद घर वाले उन्हें लेने पहुंचे।वेद प्रकाश रेणुका प्रत्येक दिन संग्रामपुर से ग्रामीण बैंक दिग्घी अपनी ड्यूटी करने जाते थे। इन दिनों पूरे बिहार में अपराधिक घटनाओं की वृद्धि देखने को मिल रही है। इस घटना से फिर एक बार इलाके के लोगो में भय व्याप्त हो गया है।