अथमलगोला पुलिस ने 06 शराब भट्टियों को किया ध्वस्त
बाढ़- अथमलगोला थाना पुलिस अवैध शराब माफियाओं की कारगुजारियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर लगातार विशेष छापेमारी अभियान चला रही है।इसी क्रम में रविवार को भी थानाक्षेत्र के गंगा दियारा इलाके में विशेष अभियान चलाया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि इस अभियान में 06 अवैध शराब की भट्ठियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया।साथ ही सैकड़ों लीटर निर्मित एवं अर्धनिर्मित देशी शराब को मिट्टी में दफन कर दिया गया।इस क्रम में शराब निर्माण में प्रयुक्त होने वाले कई उपकरण भी जप्त किये गए।हालांकि पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी भागने में सफल रहे।