बरौनी में बाघ एक्सप्रेस से ALTF-3 की टीम ने 83 बोतल बीयर किया जब्त।
बेगूसराय :- रेलवे में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए तैनात किए गए बरौनी जंक्शन के एएलटीएफ-3 की टीम ने गंगासागर एक्सप्रेस के एसी बोगी से अंग्रेजी बीयर की 83 बोतल जब्त किया है। लेकिन ट्रेन में बीयर लेकर सफर कर रहे यात्री की पहचान नहीं हो पाने के कारण अज्ञात धंधेबाज पर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम की धारा के तहत बरौनी जीआरपी थाना में एफआईआर दर्ज करवाया गया है। साथ ही ज़ब्त किए गए बीयर की बोतलों को बरौनी जीआरपी थाना के हवाले कर दिया गया है।
वही, बरौनी जंक्शन पर तैनात एएलटीएफ-3 के इंचार्ज सह बरौनी जीआरपी इंस्पेक्टर राम प्रबोद यादव ने बताया कि हावड़ा से काठगोदाम जा रहे 13019 बाघ एक्सप्रेस के बरौनी जंक्शन पहुंचने पर टीम के सदस्यों ने उनकी जांच शुरू की तो ट्रेन की 3 टियर एसी बोगी संख्या बी 1 के जांच के दौरान गेट के पास टीम के सदस्यों को लावारिस हालत में एक बैग मिला। जिस संबंध में बोगी के यात्रियों एवं आसपास के कुली व वेंडरों से पूछताछ के बावजूद बैग के मालिक की पहचान नहीं हो पाने पर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से उसकी जांच की गई तो उसमें बीयर की 500 मिली पैकिंग के 83 बोतलें भरी थी। जिसकी कुल मात्रा तकरीबन 41.500 लीटर बताई जाती