पटना में दिनदहाड़े बीच सड़क पर नर्स की चाकू से गोद कर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस।
पटना में दिनदहाड़े मेदांता हॉस्पिटल के नर्स को चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पूर्णिया की रहने वाली 25 वर्षीय सोनी कुमारी के रूप में हुई है ....

पटना : राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पाती है की अपराधी दुसरे वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। ताज़ा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहाँ दिनदहाड़े एक नर्स की चाक़ू घोंप कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की कई गाड़ियां पहुंच गई और पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
वही, घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र के साईं नेत्रालय के पास की है. नर्स ड्यूटी कर घर लौट रही थी, तब ही यह घटना हुई. घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गया. घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल है. घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. मृतक सोनी कुमारी पूर्णिया की रहने वाली थी. घटना की जानकारी परिवार वालों को दी गई है. अपराधी ने घटना को क्यों अंजाम दिया है, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.
घटना के बाद सोनी कुमारी को अस्पताल लाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी और नर्स दोनों आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान अचानक लड़के ने लड़की पर चाकू से वार कर दिया। पांच से अधिक बार उसके सीने और पेट में चाकू घोंपा गया है, जिससे उसका आंत बाहर आ गया। वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है।
इस मामले को लेकर कंकड़बाग थानाध्यक्ष का कहना है कि आरोपी और नर्स दोनों सड़क पर बातचीत करते आ रहे थे। इस दौरान आरोपी अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया लग रहा है कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। जांच के बाद ही घटना की वजह स्पष्ट हो पाएगा। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस इस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है।