Breaking Newsक्राइमबिहारमुंगेर

सर्वदलीय संघर्ष समिति ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बिगड़ी विधि व्यवस्था से मुंगेर एसपी को कराया अवगत.

एसपी को सौंपे ज्ञापन में सर्वदलीय नेताओं ने अपराध पर रोक लगाने,जमीनी विवाद के मामले को तत्परता से निपटाने ,थाना को दलालों से मुक्त करने एवं परवान चढ़े शराब एवं स्मैक के धंधे पर लगाम लगाने की मांग की.


लाल मोहन महाराज।
मुंगेर,जिला मुख्यालय की सड़कों की भयावह व जानलेवा स्थिति, क्षेत्र में बढ़ते अपराध, विद्युत की अनियमित आपूर्ति को लेकर संघर्ष समिति पूरी तरह आंदोलन के मूड में है .
संघर्ष समिति के संयोजक सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव , एनसीपी के जिलाध्यक्ष जाबिर हुसैन, राजद के वरिष्ठ नेता आदर्श कुमार राजा , बसपा के जिला प्रभारी कृष्णानंद राउत व समाजवादी पार्टी के नेता मनोज क्रांति सहित अन्य नेता मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद से मिले एवं बिगड़ी विधि व्यवस्था पर अविलंब अंकुश लगाने की बात कही. एसपी को सौंपे ज्ञापन में सर्वदलीय नेताओं ने अपराध पर रोक लगाने,जमीनी विवाद के मामले को तत्परता से निपटाने ,थाना को दलालों से मुक्त करने एवं परवान चढ़े शराब एवं स्मैक के धंधे पर लगाम लगाने की मांग की. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सर्वदलिय नेताओं को इस मामले पर अविलंब संज्ञान लेने का आश्वासन दिया.
वहीं मोर्चा के संयोजक ने कहा कि सर्वदलिय संघर्ष समिति के द्वारा सड़क निर्माण के ज्वलंत सवाल ,बढ़ते अपराध आदि को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त एवं एसपी से मिलने का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सिर्फ एसपी‌ से मिले हैं . प्रमंडलीय आयुक्त के व्यस्त रहने के कारण आयुक्त कार्यालय से सोमवार को मिलने की तिथि तय हुई है .सर्वदलीय नेता सड़क निर्माण को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त से मिलने व संतोषजनक वार्ता नहीं होने पर 48 घंटे के अंदर आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *