देशपटनाबिहारराजनीति

आप नेता बबलू प्रकाश और सुयश ज्योति को कोर्ट से मिली जमानत।

आप नेता बबलू प्रकाश और सुयश ज्योति को कोर्ट से मिली जमानत

तिरंगा यात्रा में मिली जमानत बिहार सरकार के तानाशाही रवैया पर करारा तमाचा।

अगर तिरंगा यात्रा अपराध है तो बार बार करेंगें यह अपराध।

देश की अस्मिता एवं राष्ट्रीय चिन्ह को रखेंगे अक्षुण्ण : राजेश

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया समन्वय राजेश सिन्हा ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि बिहार सरकार सारी नैतिकता भूल चुकी है। इसका ज्वलंत उदाहरण 26 नवंबर 2021 को हुए तिरंगा यात्रा में आम आदमी पार्टी के नेता बबलू प्रकाश एवं सुयश कुमार ज्योति पर किया गया मुकदमा है। प्रशासन द्वारा इस यात्रा में इन दोनों को नामजद अभियुक्त एवं अन्य अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया जबकि इस कार्यक्रम की विधिवत सूचना एवं सक्षम पदाधिकारी द्वारा स्वीकृति प्राप्त थी।

दिनांक 31 जनवरी 2022 को न्यायालय ने इन दोनों नेताओं को नियमित जमानत दे दी है। यह सरकार के तानाशाही रवैया पर करारा तमाचा एवं सुशासन का मुखौटा नोच फेंकने को पर्याप्त है। राजेश सिन्हा ने बताया कि अगर राष्ट्रीय ध्वज को फहराना बिहार में अपराध है एवं चिन्हों का सम्मान अपराध की श्रेणी में आता है तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बार-बार यह अपराध करेंगें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की एकता, अखंडता, अस्मिता एवं राष्ट्रीय चिन्हों तथा राष्ट्रीय ध्वज को अक्षुण्ण रखने हेतु कृतसंकल्प है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *