Breaking Newsक्राइमपटनाबिहार
26 वर्ष से रेलवे के केश से चल रहे फरार अभियुक्त को पटना के RPF द्वारा किया गया गिरफ्तार

*26 वर्ष से रेलवे के केश से चल रहे फरार अभियुक्त को पटना के RPF द्वारा किया गया गिरफ्तार
पटना :- RPF पटना के निरीक्षक प्रभारी श्री वी के सिंह के नेतृत्व मे पटना के उप निरीक्षक मनीष कुमार व वल सदस्यों के सहयोग से माननीय न्यालय रेलवे से प्राप्त गिरिफ्तारी का वारंट लेकर 26 वर्ष से चल रहे रेलवे केश के फरार अभियुक्त राम प्रसाद राय को तेज बिगहा (वक्तियारपु) से गिरिफ्तार किया गया ,जिसे गिरिफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय रेलवे के समछ अग्रिम कार्रवाई वास्ते अग्रसारित किया जा रहा है।