क्राइमपटनाबिहार

एक टेंपो चालक युवक को बेरहमी से रड होकी चाकू से हत्या कर दिया।।

एक टेंपो चालक युवक को बेरहमी से रड होकी चाकू से हत्या कर दिया।।

पटना सिटी क्षेत्र के अगम कुआं थाना अंतर्गत कुम्हरार स्थित ग्वालटोली में एक टेंपो चालक युवक को बेरहमी से रड होकी चाकू से हत्या कर दिया, हत्यारों ने कुच-कुच कर मार दिया गया महज 10 से 15000 के बकाए राशि के लिए अमित उर्फ गोलू की हत्या कर दी गई वही परिवार जन का कहना यह कि प्रशासन हत्यारे को भलीभांति जानती है हत्यारा कुमहरार ग्वालटोली का ही रहने वाला है जबकि कुम्हरार गवाल टोली का रहने वाले कल्लू यादव एवं छोटू यादव शातिर अपराधी के रूप में जाने जाते हैं उन्हीं के द्वारा हत्या की गई है साथ में उनके साथ अन्य लोग भी मौजूद थे अमित उर्फ गोलू को अपराधियों के द्वारा उठाकर आलमगंज थाना के बजरंग पूरी स्थिति किसी मकान पर ले जाया गया था जहां अमित उर्फ गोलू की हत्या कर दी गई उसके बाद परिवार जन के द्वारा कहा गया कि तुम्हारा जो पैसा है जो भी हम से ले लो लेकिन हमारे बच्चे का हत्या नहीं करो लेकिन अपराधी एक बात भी नहीं सुनी और हमारे द्वारा अपराधियों को नगद रुपए चेक दो मोटरसाइकिल गाड़ी भी दिया गया जहां पर हत्या हुई है वहां मोटरसाइकिल भी साथ प्रशासन को बताया भी गया लेकिन प्रशासन में उस मोटरसाइकिल को जप्त करने के लिए जरूरत नहीं की कहां जा रहा है परिवार जनों ने कहा की मामला भांजे को उठाकर ले गए थे जवकी भगीना का नाम श्री कांत हे परिवारों ने कहा कि जहा हत्या हुई वहां से जांच होनी चाहिए थी लेकिन उसे मकान को खुला छोड़ दिया गया इतनी जबरदस्त लापरवाही बरती गई है साफ जाहिर होता है कि अपराधियों से प्रशासन मिला है जिसके चलते अपराधी को बचाया जा रहा है अगर इंसाफ नहीं मिला हम सब परिवार पूरे सड़क पर उतरने का काम करेंगे
बाइक मृतक के परिवार।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *