स्व. गुलाम सरवर की जयंती के अवसर पर एसकेएम परिसर में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धा निवेदित की। मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य श्री गुलाम गौस, पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ एजाज अली, डॉ शहजाद , मो. शाहिद अंसारी, उप विकास आयुक्त श्री रिचि पांडे, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव ,अपर समाहर्ता जेनरल श्री विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता आपूर्ति श्री निर्मल कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं गणमान्य अतिथि द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया।