बिक्रम में ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त
बड़ी ट्रक में सैकड़ों कार्टन से भरे ट्रक को प्लाईवुड से बनाया गया था तहखाना
बिक्रम।
थाना क्षेत्र के एन एच 139 पर वजीरपुर मोड़ के समीप सोमवार को संध्या पहर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब्त की है।लाखों रुपए की शराब हरियाणा से लाई जा रही थी जिसे पटना और उसके आस पास ठिकाना लगाने की योजना थी।मद्य विभाग एवं बिक्रम पुलिस की तत्परता से शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फिर गया।
गौरतलब है मद्य विभाग को गुप्त सूचना मिली कि एन एच 139 के रास्ते एक यूपी की ट्रक से भारी मात्रा में शराब पटना की ओर ले जाई जा रही है।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एन एच पर कई जगहों पर नाकेबंदी कर दी गई।संध्या पहर यूपी के नंबर की एक ट्रक को देखते ही पुलिस ने रोक लिया।चालक से पूछताछ से पता चल गया कि ट्रक में शराब लदी है।पुलिस ने ट्रक को थाना परिसर में ले आई।ट्रक के डल्ले को प्लाईवुड से पूरी तरह सील कर दिया गया था।घंटो मशक्कत के बाद प्लाईवुड को हटाया गया तो उसके भीतर शराब के सैकड़ों कार्टन सजाकर रखे गए थे।बहरहाल शराब से भरे कर्टन को उतारा जा रहा था।संख्या इतनी है कि घंटो से यह कार्य जारी है।पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि शराब की कीमत लाखों में आँकी जा सकती है।थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात तक गिनती संभव है।