रानीतालाब में दुर्घटना ग्रस्त बुलेरो से 217 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद।
बिक्रम।
रानीतालाब पुलिस ने मंगलवार की देर रात एक दुर्घटना ग्रस्त बुलेरो से अंग्रेजी शराब जब्त किया है।थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि एक बुलेरो अनियंत्रित हो कर ट्रक में ठोकर मार दी जिसमे बुलेरो व ट्रक आपस मे फस गया। बुलेरो के फँसते ही चालक फरार हो गया । घटना की खबर सुनकर रानीतालाब पुलिस दुर्घटना ग्रस्त वाहन से भारी मात्रा में शराब जब्त की है।पुलिस जेसीबी से दोनो वाहनों को काफी मशक्कत के बाद अलग कर थाने लाई गई है । वाहन से अरुणाचल प्रदेश में निर्मित 217 लीटर विभिन्न कम्पनी की शराब बरामद की गई है।