Breaking Newsदेशपटनाबिहार

गया रेलवे स्टेशन से ऑपरेशन “आहत” के तहत, मानव तस्कर के चुंगल से 09 बच्चों को छुड़ाया गया, तस्कर गिरफ्तार।

गया : महोदय सादर अवगत कराना है कि आज दिनांक 02/07/2022 को समय लगभग 4:50 बजे सीसीटीवी में तैनात महिला आरक्षी नंदनी कुमारी के द्वारा ऑन ड्यूटी ऑफिसर उप निरीक्षक सुबाष राम को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति कुछ छोटे-छोटे बच्चों के साथ संदिग्ध अवस्था में मेन गेट से प्लेटफार्म संख्या 01 के तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है सूचना पर कार्रवाई करते हुए AHTU टीम रेल सुरक्षा बल गया साथ चाइल्ड लाइन गया, CIB/गया के साथ संयुक्त रूप से टीम बनाकर उक्त सूचना के आधार पर गया रेलवे स्टेशन पर छानबीन की गई तो प्लेटफार्म संख्या एक के दिल्ली छोड़ ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति के साथ 09 छोटे छोटे बच्चों को देखा गया पास जाकर पूछताछ करने पर बच्चों के द्वारा बताया गया कि सभी राजस्थान मजदूरी करने जा रहे हैं तथा आगे बताएं कि उनको लेकर जा रहे व्यक्ति हम सभी के माता-पिता को ₹5000 महीना देने की बात बताकर राजस्थान में फैक्ट्री में काम कराने ले जा रहे हैं उक्त बच्चों को ले कर जा रहे व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सुबी राजवंशी उम्र 31 वर्ष पिता कैलू राजवंशी ग्राम चकरा थाना अतरी जिला गया बिहार बताया तथा 9 बच्चों से बारी-बारी से नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम और पता (1) रोहित कुमार उम्र 17 वर्ष पिता छात्र बाकी माझी (2) करन कुमार उम्र 16 वर्ष पिता गोपाल राजवंशी (3)उत्तम कुमार उम्र 14 वर्ष पिता रविंद्र राजवंशी (4) रिक्की कुमार उम्र 16 वर्ष पिता लखेंद्र माझी (5) टार्जन कुमार उम्र 16 वर्ष पिता वकील राजवंशी (6) रितिक कुमार उम्र 16 वर्ष पिता सरवन रविदास उपरोक्त सभी ग्राम खीरी चंद्रशेखर थाना अतरी जिला गया (7) वरुण कुमार उम्र 17 वर्ष पिता गोरेलाल ग्राम पुलिस थाना नासरीगंज जिला नवादा (8) शिवा कुमार उम्र 16 वर्ष पिता रेमु माझी ग्राम डीही मोरी थाना हिसुआ जिला नवादा (9) मोहित कुमार उम्र 12 वर्ष पिता पिंटू शर्मा साकिन चकरा थाना अतरी जिला गया बिहार बताया तत्पश्चात उनको लेकर जा रहे व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त सभी बच्चों के माता-पिता को ₹5000 महीना देने की बात कह कर सभी बच्चों को राजस्थान के फैक्ट्री में मजदूरी कराने हेतु गाड़ी संख्या 12987UP( सियालदह अजमेर एक्सप्रेस) में साधारण टिकट लेकर जाने हेतु गया रेलवे स्टेशन पर आए थे तथा गाड़ी का इंतजार कर रहे थे| उसके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर उक्त व्यक्ति को अपराध बताते हुए गिरफ्तार किया गया तथा अग्रिम कार्रवाई हेतु गिरफ्तार अभियुक्त व 09 बच्चों को जीआरपी गया को अग्रसारित किया गया जीआरपी गया मे अपराध संख्या 271/22 अंतर्गत धारा 370 IPC & 79 J. J. Act. 2015 दर्ज किया गया अग्रिम कार्रवाई से श्रीमान को अवगत कराया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *