राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की होती है अहम भूमिका
खगौल :- बुधवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बीजेपी की सोशल मीडिया सह प्रभारी संगीता सिन्हा की अध्यक्षता में खगौल नगर में पुष्पांजलि सभा सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगीता सिन्हा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज का युवा योग और साधना इन दोनों ही विषय से दूर है।राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत ही अहम होती है लेकिन आज का युवा वर्ग पाश्चात्य सभ्यता के पीछे बहुत ही तेजी से भाग रहा है जिसके कारण आज का युवा राष्ट्र धर्म और संस्कार से अपरिचित है इसके लिए अति आवश्यक है कि समाज के प्रबुद्ध लोग विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में जाकर बच्चों को इस दिशा में मार्गदर्शित करें।तभी स्वामी विवेकानंद जी के सपनों के भारत को हम साकार कर पाएंगे।इस विषय पर मुख्य वक्ता सुधीर मधुकर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग समझ नहीं पा रहा है कि उसे करना क्या है ? इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के बारे में अपने विचार रखने वाली छात्रा अमृता कुमारी समेत सभी छात्रों को स्वामी विवेकानंद पर लिखी गई पुस्तकों को देकर सम्मानित किया गया।