Breaking Newsदेशपटनाबिहार

सीवान में ट्रेन से 21.46 लाख रुपए के साथ युवक गिरफ्तार, जीआरपी कर रही पूछताछ

सीवान :- रेल थाना सीवान द्वारा, रेलवे स्टेशन सीवान के प्लेटफार्म सं0-01 पर ट्रेन सं0–13020 डा० बाध काठगोदाम हावड़ा बाध एक्सप्रेस के आगे के समान्य बोगी से रमेश चन्द्र कुशवाहा,उम्र – 50 वर्ष,जंगबहादुर कुशवाहा, सा०-गगहा, मझरिया, जिला-गोरखपुर, उत्तर प्रदेश को एक काला रंग के पिठू बैग जिसके अन्दर नगद (2146000)इक्कीस लाख छियालीस हजार रूपये के साथ हिरासत में लेकर पुछ-ताछ किया गया तो रमेश चन्द्र कुशवाहा द्वारा बताया गया कि उक्त सारा पैसा हमारे मालिक धर्मेन्द्र गुप्ता, पे०-किशुनचन्द्र
सा०- लक्ष्मीपुर चौराहा (लोहठई) थाना- रूद्रपुर, जिला- देवरिया उत्तर प्रदेश के खुशी मेगा मार्ट लक्ष्मीपुर
देवरीया का हैं।

जिसे हम अपने मालिक धर्मेन्द्र गुप्ता को पहुचाने के लिए कोलकता जा रहे थे। धर्मेंद्र गुप्ता,उल्लेखनिय है कि यह कारवाई होली के अवसर पर अवैध रूप से तस्करी कर लाये जा रहे शराब की बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी के क्रम में की गई हैं। बरामद पैसा को विधिवत जप्ति सूची तैयार करते हुये जप्त किया गया हैं तथा पैसा से संबंधित कोई प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने के फलस्वरूप अग्रिम कार्यवाई हेतु आयकर विभाग सिवान / मुजफ्फरपुर को पत्राचार किया गया हैं।नोट का विवरण निम्न प्रकार हैं:- 500×4148=2074000, 2000×36=72000
कुल–2146000 (इक्कीस लाख छियालीस हजार रूपये) जांच में जुटी पुलिस आखिर इतना पैसा कहा लेकर जा रहा था व्यक्ति से सघन पूछ-ताछ किया जा रहा है।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *