534 प्रखंडों मे विधान परिषद के लिए वोटिंग जारी।
पटना, सूबे के 24 विधान परिषद सीटों के लिए 534 प्रखंडों मे बिहार विधान परिषद के लिए वोटिंग जारी है। इस चुनाव में पंचायतों के प्रतिनिधि सहित विधायक एवम सांसद भी वोटर है। सभी सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग हो रही है। सारे दल अपनी अपनी जीत के दाबे कर रहे है। जहां जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुंगेर मे कल से ही डेरा डाले हुए है वही तेजस्वी भी पूरे चुनाव पर नजर रखे हुए है और चिराग पासवान भी दिल्ली से पटना पहुँच कर चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखे हुए है। राज्य में कुल 1लाख 32 हजार 116 मतदाता है वही कुल 185 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए है। 7 अप्रैल को मतों की गिनती होती तबतक चुनाव आयोग के द्वारा मतपेटियों को 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रखा जाएगा। इस चुनाव में वार्ड सदाय, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, नगर निकाय के जनप्रतिनिधियों सहित सांसद, विधायक एवम विधान परिषद के सदस्य भी वोटर है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार मुंगेर जमुई लखीसराय शेखपुरा से सबसे ज्यादा 13 प्रत्याशी मैदान में है और यह सीट जदयू अध्यक्ष ललन सिंह की प्रतिष्ठा का भी सवाल है क्योंकि वे ही मुंगेर के सांसद है और उनको अच्छी पकड़ क्षेत्र मे हैं।
कुणाल भगत