Breaking Newsदेशपटनाबिहार
RPF के महानिरीक्षक(IG) एस मयंक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार राठौर के निर्देशन पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को व स्टेशन को विशेष रूप से चेकिंग किया गया।
RPF के महानिरीक्षक(IG) एस मयंक व वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त संतोष कुमार राठौर के निर्देशन अनुसार आगामी पांच राज्य में विधान सभा के चुनाव के मध्यनजर पटना जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों को व स्टेशन को विशेष रूप से चेकिंग किया जा रहा है ,तो आज दिनांक 20 /02/ 22 को निरीक्षक प्रभारी RPF पटनाजंक्शन के वी के सिंह द्वारा गठित टीम के द्वारा पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म न 4 पर लावारिस अवस्था मे एक कला बैग रखा हुआ था।जिसे चेक किया गया तो प्रतिबंधित 124 अदद Codein drug पाया गया, जिसका कीमत14854/रुपया पाया गया। जिसे मौके पर जप्त कर अग्रिम कार्रवाई वास्ते औषधि विभाग पटना को अग्रसारित किया गया।